उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा: इंटरमीडिएट में जान्हवी तो हाईस्कूल में यशपाल राजपूत ने मारी बाजी

यूपी के एटा जिले के मारहरा क्षेत्र के एमजीएम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले यशपाल राजपूत ने हाईस्कूल की परीक्षा में बाजी मारी है. बता दें कि यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुए. वहीं जिले के अलीगंज क्षेत्र स्थित जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की जान्हवी जिले में अव्वल रहीं.

etv bharat
एटा के यूपी बोर्ड के टॉपर

By

Published : Jun 27, 2020, 10:43 PM IST

एटा:यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुए. रिजल्ट में जिले के अलीगंज क्षेत्र स्थित जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की जान्हवी जिले में अव्वल रही. वहीं जिले के मारहरा क्षेत्र के एमजीएम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले यशपाल राजपूत ने हाईस्कूल की परीक्षा में बाजी मारी है. इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में जान्हवी ने 500 में से 461 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया है. वहीं यशपाल राजपूत 600 में से 549 अंक प्राप्त कर अव्वल रहे हैं.

बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में एमजीएम इंटर कॉलेज मारहरा के यशपाल राजपूत 549 अंकों के साथ 91.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अव्वल आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जनता इंटर कॉलेज की 546 नंबर पाने वाली अपूर्वा जैन रहीं. इसके अलावा एसजेडी प्रधनापुर अलीगंज में पढ़ने वाले अनिरुद्ध प्रताप सिंह 545 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों की बात करें तो जनता इंटर कॉलेज कैलठा अलीगंज जान्हवी 461 अंक पाकर पहले स्थान पर रहीं. इंटरमीडिएट में जिले में दूसरा स्थान पाने वाली उसी कॉलेज की बुशराखान रहीं, जिन्होंने 444 अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा एमजीएम इंटर कॉलेज मारहरा की दिव्या साहू 431 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इसी प्रकार इंटरमीडिएट में जनपद में 69.32 प्रतिशत छात्र और 79.24 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. वहीं संयुक्त रूप से जनपद में इण्टर के 73.12 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.

परिषदीय परीक्षा वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में जनपद के 81.66 प्रतिशत छात्र और 87.44 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. संयुक्त रूप से जनपद के 84.03 प्रतिशत छात्र हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details