उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फिरोजाबाद में 103 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 3 संक्रमितों की हुई मौत

फिरोजाबाद में कोरोना से 103 मरीजों को मुक्ति मिल गई, वहीं 3 मरीज कोरोना से जंग हार गए. जिले में सोमवार को कोरोना के 87 नए मरीज सामने आए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 3, 2021, 10:07 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में कोविड के बढ़ते मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है. सोमवार को जिले में 87 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव कोविड मरीजों का आंकड़ा 1,215 हो गया है. राहत की बात यह है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को 103 जिले में 103 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए. वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में नहीं मिल रही ऑक्सीजन गैस तो इस नंबर पर करें संपर्क


अब तक 92 लोगों की मौत

सोमवार को जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 1,215 हो गई है. जिले में सोमवार को 87 नए मरीज मिले हैं. वहीं 103 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है.

अब तक 18,6507 लोगों के लिए गए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग जिले में अब तक 18,6507 सैंपल कलेक्ट कर चुका है. जिसमें से 18,0676 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 5,831 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कोविड के कुल मरीज 6977 मिल चुके हैं. जिनमें से 5570 मरीज ठीक हो चुके हैं. जनपद में एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 94 है. जबकि 1,112 मरीज घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. 9 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details