मुरादाबाद:जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्तों के साथ खेलने गए बच्चे द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे. वह बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में दी दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक बच्चा काफी समय से मोबाइल फोन की मांग कर रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर इनकार कर दिया है. इसके बाद बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें पूरा मामला
पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित मोड़ तैया गांव में मंगलवार सुबह बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक अमित दोपहर को अपने दोस्तों संग बकरियां लेकर खेतों में गया था. इसी दौरान उसने खेत में बने छप्पर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोस्तों द्वारा घर में इसकी जानकारी देने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अमित को लेकर अस्पताल गए. जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.