उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: 30 लाख की हेरोइन के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र

जिले की रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने तीन सौ ग्राम हेरोइन के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख के करीब है.

हेरोइन के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2019, 7:30 PM IST

सोनभद्र:जनपद में लगातार मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही थी. इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया था कि मादक पदार्थ बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. इसके तहत तीन थानों की पुलिस थाना राबर्ट्सगंज, चोपन और अनपरा साथ में स्वाट टीम ने मिलकर 289 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख बताई जा रही है. इसके साथ ही तस्करों पास से एक अवैध असलहा समेत कारतूस बरामद हुए हैं.

हेरोइन के साथ 10 लोग गिरफ्तार.

हेरोइन के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार

  • पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
  • अभियान के तहत पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से 30 लाख की हेरोइन के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • तस्करों के पास से लगभग 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
  • पुलिस और स्वाट टीम कई दिनों से इन लोगों पर नजर रख रही थी.
  • मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तस्करों को हेरोइन और एक असलहे के साथ गिरफ्तार किया है.


एसपी के निर्देश पर हम लोग मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उसी के तहत राबर्ट्सगंज थाना, चोपन और करमा थाना के साथ स्वाट टीम ने लगभग 30 लाख रूपये की हेरोइन के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details