उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच जेल में नहीं थम रहा बंदियों की मौत का सिलसिला - केजीएमयू लखनऊ रेफर

बहराइच जेल में एक के बाद एक बंदियों की उपचार के दौरान मौत हो रही है. अब तक 10 बंदियों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते अब जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

बहराइच जेल में एक और बंदी की मौत का सिलसिला.

By

Published : May 17, 2019, 9:43 AM IST

बहराइच: जिला जेल में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक और बंदी की उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है. बीते 11 माह में 10 बंदियों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. मृतक बंदी के परिजन जेल प्रशासन पर उपचार में उदासीनता बरतने के आरोप लगा रहे हैं. हालांकि जेल अधीक्षक बीमार बंदियों के इलाज में किसी तरह की उदासीनता से इंकार कर रहे हैं.

बहराइच जेल में एक और बंदी की मौत का सिलसिला.
  • विचाराधीन बंदी विनीत कुमार एक फरवरी 2019 को रेप केस में थाना हुजूरपुर से जिला जेल में निरुद्ध था.
  • जिसको 10 मई को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
  • बता दें बीते 11 माह में उपचार के दौरान 10 बंदियों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते अब जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है.
  • वहीं जेल अधीक्षक अनिल त्रिपाठी का कहना है कि बंदी के उपचार में किसी तरह की कोई उदासीनता नहीं बरती गई है. उपचार के दौरान बंदी के परिजन भी साथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details