उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज में कोरोना के 10 नए पाॅजिटिव मामले आए सामने, एक्टिव केस 71 - corona latest update

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है.

kannauj news in hindi
corona case in kannauj

By

Published : Jun 11, 2020, 10:56 PM IST

कन्नौज: जिले में गुरुवार को एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया गया कि मौके पर जाकर संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की मेडिकल जांच करें, जिसके बाद सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये गए. वहीं संक्रमित लोगों के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है.

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 71
जिले में अब कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 123 पहुंच गई है. इसमें से 52 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है. वहीं 346 लोगों की रिपोर्ट और आनी अभी बाकी है. अब तक कुल 4368 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.

कोरोना के 10 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं, जिनको मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है. इसी के साथ जिले में 71 एक्टिव केस हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह सभी लोग बाहर से आए हुए हैं. अभी तक जनपद में 4368 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं और 346 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
डॉ. कृष्ण स्वरूप, मुख्य चिकित्साधिकारी, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details