उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

देवरिया में 10 प्रवासी मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 62 - कोविड-19 केस अपडेट

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 62 पहुंच गई है. वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूरों को गोरखपुर के एल वन हॉस्पिटल भेजा गया है.

covis-19 news
corona positive news

By

Published : May 27, 2020, 9:48 AM IST

देवरिया: जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को मुंबई, दिल्ली और जयपुर से लौटे 10 प्रवासियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जनपद में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 62 हो गई है.

प्रवासी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि
सदर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासी युवक मुंबई के एक होटल में खाना बनाने का काम करता था. वह 17 मई को ट्रेन से गांव लौटा था और गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन हुआ था. इसके साथ ही सदर कोतवाली के पीडरा गांव का युवक मध्यप्रदेश से 21 मई को ट्रक के माध्यम से देवरिया पहुंचा था. वहीं गुजरात से एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ सदर कोतवाली के रामनाथ मोहल्ले में आई थी.

इसके साथ ही खुखुन्दू थाना क्षेत्र के देवकली के दो सगे भाई 16 मई को ट्रेन से अपने गांव पहुंचे थे. तरकुलवा और रुद्रपुर के चार लोग 18 मई को मुंबई से ट्रक पकड़ कर अपने गांव पहुंचे. वहीं मंगलवार को सभी लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी को गोरखपुर एल वन हॉस्पिटल इलाज के लिये भेजा गया.

प्रशासन ने गांव को सील कर किया सैनिटाइज
जिले के सदर कोतवाली के हरैया ,पीडरा, रामनाथ, तरकुलवा, रुद्रपुर के उन सभी गांवों को सील कर दिया है जहां यह 10 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम गांव मे पहुंच कर सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. इसके साथ ही जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 62 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details