उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही निजी अस्पतालों जैसी सुविधा - फ्री डायलिसिस वाले अस्पताल

जिला अस्पताल में गुर्दे के मरीजों को बड़ी सौगात मिली है. जहां लोगों को पहले डायलिसिस के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता था. वहीं अब जिला अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निशुल्क मिल रही है.

जिला अस्पताल के मरीजों को मिल रही निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं.

By

Published : May 18, 2019, 2:24 PM IST

जौनपुर:जिले में गुर्दें की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल रहा है. जहां पहले लोगों को इलाज के लिए बाहर के अस्पतालों में जाना पड़ता था और पैसों की किल्लत होने पर लोग इलाज भी नहीं करा पाते थे. वहीं अब जिला अस्पताल में मरीज निशुल्क डायलिसिस करा पा रहे हैं.

जिला अस्पताल के मरीजों को मिल रही निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं.
  • जौनपुर जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों को अब निजी अस्पताल जैसी सुविधा मिल रही है.
  • अस्पताल के तीसरे तल पर एक डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है.
  • इस यूनिट में 10 मशीनें लगाई गई हैं. जिससे प्रतिदिन 30 मरीजों का इलाज होता है.
  • मरीजों को पहले डायलिसिस के लिए काफी खर्चा करना पड़ता था, वहीं जिला अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है.

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके पांडेय ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में 10 मशीनें लगाई गई हैं. इसके चलते जिले में गुर्दें की बीमारी से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिली है. लोग अब असानी और निशुल्क डायलिसिस करा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details