उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी : डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन आवंटित करने की तैयारी - jhansi news

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना को अब पंख लगने वाले हैं. सरकार ने अपनी ओर से रक्षा क्षेत्र की कई कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए दस कंपनियों ने जमीन आवंटित करने के लिए आवेदन दिया है. इस कॉरिडोर में लड़ाकू हवाई जहाज, उनके उपकरण, हेलीकाप्टर, टैंक, तोप आदि का निर्माण होगा.

सरकार ने अपनी ओर से रक्षा क्षेत्र की कई कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है.

By

Published : May 17, 2019, 9:43 PM IST

झांसी :डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. झांसी में बनने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए अभी तक दस कंपनियों ने दिलचस्पी जताई है. बताया जा रहा है कि इन कंपनियों ने शासन को जमीन आवंटित करने के लिए आवेदन भी दिया है. देहरादून, कानपुर, गाजियाबाद में डिफेंस क्षेत्र में काम कर रहीं कई कंपनियां यहां निवेश करने की तैयारी में हैं. इन कंपनियों के अलावा रिलायंस डिफेंस जैसी कम्पनी भी यहां निवेश करने की योजना बना रही है.

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन आवंटित करने की तैयारी.

कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां करेंगी निवेश

  • नरेन्द्रा एक्सप्लोसिव लिमिटेड, देहरादून
  • श्री केदारनाथ पॉलिमर्स पनकी, कानपुर
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद
  • पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड
  • श्री हंस इनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड
  • अंकुर एक्ज़िम
  • वीटोल एविएशन
  • के-बावेट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड
  • ओशो कारपोरेशन ग्लोबल

डिफेंस सेक्टर के कई बड़े प्लेयर्स ने शासन में आवेदन किया है कि उन्हें जमीन आवंटित की जाए. यह काम तेजी से हो रहा है और बहुत जल्द इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा.

-सुधीर श्रीवास्तव, उपायुक्त, उद्योग विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details