भदोही : प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से जिले के 1.05 लाख किसान हुये लाभान्वित
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत सरकार 2 हेक्टेयर तक की खेतिहर जमीन वाले 12 करोड़ किसान परिवारों को 6,000 रुपये की वार्षिक पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. इसी योजना का लाभ भदोही के किसानों के बैंक खातों तक भी पहुंचा है. इस योजना से 1.50 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
भदोही: प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत शुरू किये गये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद का प्रदर्शन इसके क्षेत्रफल और जनसंख्या को देखते हुए बहुत अच्छा रहा. जनपद में अब तक 1,17,000 लोगों का प्रधानमंत्री किसान पेंशन के लिए नामांकन हो चुका है. इसमें से लगभग 94,000 लोगों के खातों में पैसे भी आ चुके हैं. हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका फीडिंग के दौरान नाम नहीं आ पाया है, लेकिन इस योजना से अब तक जिले के 94,000 किसान लाभान्वित हो चुके हैं. फीडिंग एक्यूरेसी के हिसाब से भदोही अभी सूबे में पहले पायदान पर चल रहा है, जबकि फीडिंग परफॉरमेंस में 31वें नंबर पर काबिज है.
- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना (एक नजर)...
- सरकारी कर्मचारियों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं.
- सांसद, विधायक व मंत्री लाभ के दायरे से बाहर.
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए भी नहीं ले पाएंगे फायदा.
- 10,000 रुपये या ज्यादा पेंशन पाने वाले नहीं होंगे हकदार.
- इनकम टैक्स अदा करने वाले हकदार नहीं.
- संस्थागत भूमि मालिकों को भी लाभ नहीं.
- दूसरी किस्त के लिए आधार अनिवार्य.
- छोटे और सीमान्त किसानों को लाभ.
- हर चार महीने पर 2,000 रुपये की किश्त में साल में तीन बार पैसा किसानों के खातों में सीधे पहुंचेगा.
- पहली किस्त की अवधि 12 दिसंबर, 2018 से 31 मार्च, 2019 है.
- पीएम किसान योजना के लिए यूपी 71 लाख किसानों के पंजीकरण के साथ लिस्ट में टॉप पर है.