उन्नाव: नई दिल्ली से गोंडा जा रही वॉल्वो बस में आग लगने से बस धू-धू कर जल उठी. घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है. हदासे में 60 से ज्यादा सवारियों की जान बाल-बाल बच गई. बस में आग लगने की वजह इंजन के खराब होनी की बताई जा रही है.
धू-धू कर जल उठी बस, बाल-बाल बची 60 जिंदगियां - roadways bus caught fire in unnao
बस में लगी आग
2019-03-13 12:31:16
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के पास बस में लगी आग