यूपी बीजेपी तैयार करेगी लोकसभा चुनाव की रणनीति, कोर कमेटी की बैठक आज - लोकसभा चुनाव
2019-03-09 10:48:11
यूपी बीजेपी तैयार करेगी लोकसभा चुनाव की रणनीति, कोर कमेटी की बैठक आज
लखनऊः यूपी भाजपा कोर कमेटी की आज महत्वपूर्ण मीटिंग होगी. प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आज देर शाम होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगीय
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सह प्रभारी गोरधन झड़पिया सहित कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव प्रबंधन और पार्टी नेताओं के कार्यक्रम लगाने पर विचार विमर्श करेंगे. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्रियों के लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सहित अन्य चुनावी तैयारियों पर मंथन और रणनीति तय होगी.