बुलंदशहर: विदेशों में कॉल कराने वाले 2 संदिग्धों को पुसिल ने किया गिरफ्तार - bulandshahar news
![बुलंदशहर: विदेशों में कॉल कराने वाले 2 संदिग्धों को पुसिल ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2545519-452-5ca74f5d-84a2-4bce-8c46-0510190b0679.jpg)
2019-02-25 16:15:06
बुलंदशहर: विदेशों में कॉल कराने वाले 2 संदिग्धों को पुसिल ने किया गिरफ्तार
बुलंदशहर: सहारनपुर से जैश के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद बुलंदशहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, सऊदी अरब इत्यादि जगहों पर इंटरनेशनल कॉल कराने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी हाई टेक्नोलॉजी के जरिए कॉल कराते थे. जिस वजह से टेक्निकली कॉल ट्रेस नहीं हो पाती थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों के तार हापुड़, मुरादाबाद और प्रयागराज से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से मिनी एक्सचेंज, दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, 125 सिम कार्ड बरामद किए हैं.