अयोध्या: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. वहीं कोर्ट की सुनवाई से पहले बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि दो बार पहले भी समझौते की बात हो चुकी है, लेकिन बात आज तक नहीं बन पाई. उन्होंने कहा कि हम समझौते के लिए सहमत हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां ये नहीं मानने वाली हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या मसले पर लोग राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ही निर्णय दे. कोर्ट जो फैसला करेगा उसे ही माना जाएगा. वहीं रामलला के पुजारी महंत सतेंद्र दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सुलह की पहल सराहनीय है. अयोध्या से हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारे का संदेश जाता रहा है. उन्होंने कहा कि विवादित जमीन को मुस्लिम पक्ष छोड़ दे. उसकी जगह दूसरी जमीन ले-ले. इसी आधार पर समझौता हो सकता है.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई - सुप्रीम कोर्ट
2019-03-06 10:55:53
इकबाल अंसारी ने कहा-सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा मान्य