प्रियंका का वार , बोलीं योगी सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है अवैध शराब का कारोबार - इंदिरा गांधी
![प्रियंका का वार , बोलीं योगी सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है अवैध शराब का कारोबार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2414224-880-5ffb2778-9ea5-4653-9a5b-a2a8978f96d8.jpg)
2019-02-10 19:23:58
प्रियंका का वार , बोलीं योगी सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है अवैध शराब का कारोबार
लखनऊ : कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जहरीली शराब से हुए मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली थी.
साथ ही प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित हो रहा, यह कल्पना से परे है. इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है.
प्रियंका गांधी वाड्रा इस घटना में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.