लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रियंका गांधी, राज बब्बर और सिंधिया भी मौजूद - lko
2019-02-14 16:02:35
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रियंका गांधी, राज बब्बर और सिंधिया भी मौजूद
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय पहुंच गई हैं. उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी की यह तीसरे दिन की बैठक होगी. इसके पहले वे दो बैठकें कर चुकी हैं.
बता दें कि यह बैठक कार्यकर्ताओं के साथ होनी है. उनके साथ राज बब्बर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं. पहले और दूसरे दिन कि अगर हम बात करें तो आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगभग 2 घंटे की देरी से कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं.
सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर प्रियंका गांधी का इंतजार कर रहे थे. प्रियंका उत्तर प्रदेश आते ही लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रखी हैं. वहीं उन्होंने एक मेगा रोड शो भी किया है.