अलीगढ़: धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंड करते समय एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि 11000 बिजली की लाइन से यह प्लेन टकराया, उसके बाद रनवे से जमीन पर उतर गया और उसमें आग लग गई. हादसे के समय एयरक्राफ्ट में दो पायलट समेत 6 लोग सवार थे. मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया, हादसे में सभी की जान बच गई है. धनीपुर हवाई पट्टी के नोडल अधिकारी, एडीएम सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई आला अधिकारी मौके पर आ चुके हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. धनीपुर हवाई पट्टी पर कमर्शियल पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है. यह प्लेन दिल्ली से आना बताया जा रहा है.
अलीगढ़: धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंड करते समय क्रैश हुआ प्राइवेट एयरक्राफ्ट - alighar news
दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट.
10:11 August 27
हादसे में बाल-बाल बची 6 लोगों की जान
Last Updated : Aug 27, 2019, 12:35 PM IST
TAGGED:
alighar news