इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चों को थाली परोसने का उन्हें मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार अटल जी को थाली परोसने का सौभाग्य मिला था और आज उन्हें तीन अरबी थाली परोसने का सौभाग्य मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि लाखों बच्चों को मिड डे मिल उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को गांधी पीस प्राइज दिया गया है. इसके अलावा स्वामी मधु पंडित दास को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. कहा कि स्कूलों में मिड डे मिल की परंपरा आजादी से पहले से रही है. उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशनसे जुड़े सभी लोगों की तारीफ की. साथ ही कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए पोषित होना जरूरी है.