उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / breaking-news

पीएम मोदी पहुंचे मथुरा, स्‍कूली बच्‍चों को खिलाएंगे खाना - mathura

पीएम मोदी

By

Published : Feb 11, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 1:24 PM IST

2019-02-11 13:11:45

पीएम मोदी पहुंचे मथुरा, अक्षय पात्र फाउंडेशन को सराहा

इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चों को थाली परोसने का उन्हें मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार अटल जी को थाली परोसने का सौभाग्य मिला था और आज उन्हें तीन अरबी थाली परोसने का सौभाग्य मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि लाखों बच्चों को मिड डे मिल उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को गांधी पीस प्राइज दिया गया है. इसके अलावा स्वामी मधु पंडित दास को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.  कहा कि स्कूलों में  मिड डे मिल की परंपरा आजादी से पहले से रही है. उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशनसे जुड़े सभी लोगों की तारीफ की. साथ ही कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए पोषित होना जरूरी है.

2019-02-11 13:08:58

पीएम मोदी पहुंचे मथुरा, अक्षय पात्र फाउंडेशन को सराहा

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन को वंचित वर्ग के स्‍कूली बच्‍चों को खाना खिलाने के लिए सराहा. अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित सीएम योगी भी उपस्थित रहे.

2019-02-11 12:15:21

पीएम मोदी पहुंचे मथुरा, स्‍कूली बच्‍चों को खिलाएंगे खाना

पीएम मोदी

मथुरा : पीएम मोदी सोमवार को मथुरा पहुंचे. 24 साल बाद देश के प्रधानमंत्री मथुरा पहुंचे हैं. पीएम वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में वंचित वर्ग के स्‍कूली बच्‍चों को खाना खिलाएंगे. इस्कॉन में रणनीतिक संचार के प्रमुख नवीन नीरद दास ने बताया कि अक्षय पात्र से परोसी जाने वाली 300 करोड़वीं थाली के प्रतीक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में करीब 20 स्कूली बच्चों को भोजन परोसेंगे.
 


 

Last Updated : Feb 11, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details