ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद से दे दिया इस्तीफा - yogi government
2019-02-14 14:45:58
2019-02-14 14:08:18
ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद से दे दिया इस्तीफा
लखनऊः यूपी की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है. योगी सरकार में मंत्री व सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से नाता तोड़ लिया है.
बताया जा रहा है कि इसका एलान ओम प्रकाश राजभर आज ही कर सकते हैं. मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले कई महीनों से प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हैं. इससे पूर्व ओम प्रकाश राजभर ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि समाजिक न्याय समिति की सिफारिशें लागू नहीं की गईं तो वह बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ लेंगे.
बता दें कि ओपी राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. राजभर पिछड़ा वर्ग आयोग में अपने सदस्यों की तैनाती नहीं होने से नाराज चल रहे हैं.