हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार नामवर सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन - hindi litarature
2019-02-20 03:05:49
हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार नामवर सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन
हिंदी के जाने माने साहित्यकार नामवीर सिंह का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वे 93 साल के थे. जनवरी के महीने में अचानक वो अपने कमरे में गिर गए थे. तब उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने लगभग 11:50 बजे अंतिम सांस ली.
उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार उन्हेंब्रेन हेमरेज हुआ था. लेकिन, वो खतरे से आ गए थे. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था. मंगलवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1926 को बनारस (वर्तमान में चंदौली ज़िला) के एक गांव जीयनपुर में हुआ था.