मुलायम सिंह यादव ने कहा, पीएम मोदी दोबारा बनें प्रधानमंत्री - undefined
2019-02-13 16:13:54
मुलायम सिंह यादव ने कहा, पीएम मोदी दोबारा बनें प्रधानमंत्री
नई दिल्ली/ लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी को ही दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का यह बयान तब आया है, जब बीजेपी विरोधी सभी दल एकजुट होकर महागठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
लोकसभा में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, मैं पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैंं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं, और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें. मुलायम सिंह यादव का यह बयान बुधवार को संसद सत्र के अंतिम दिन आया है.
TAGGED:
dd