बाराबंकी के चर्चित शिखर हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृदुला आनंद गिरफ्तार - vidhayak
2019-02-21 10:44:51
बाराबंकी के चर्चित शिखर हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृदुला आनंद गिरफ्तार
बाराबंकी : जिले के चर्चित शिखर हत्याकांड मामले में फरार चल रही एडी बेसिक मृदुला आनंद को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने यह गिरफ्तारी की है. पुसिल ने मृदुला आनंद पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था.
बता दें कि 19 जनवरी 2015 को बहराइच के रहने वाले शिखर श्रीवास्तव का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व बसपा विधायक डॉ. विजय कुमार भी जेल में हैं. साथ ही इस मामले से जु़ड़े तीन ईनामी बदमाश अभी भी फरार हैं. एसपी सतीश कुमार ने मृदुला आनंद की गिरफ्तारी की पुष्टी की है.