भूकंप से हिला वेस्ट यूपी, मुजफ्फरनगर के पास था केंद्र - मेरठ में भूकंप
![भूकंप से हिला वेस्ट यूपी, मुजफ्फरनगर के पास था केंद्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2496323-348-9de3e7a5-841a-4583-8aa0-2ada8f872d5e.jpg)
2019-02-20 08:55:54
भूकंप से हिला वेस्ट यूपी, मुजफ्फरनगर के पास था केंद्र
मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली का इलाका आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया. जानकारी के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर के पास भूकंप का केंद्र था. यूरोपियन मेडिटेरियन सेसेमोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई.
सुबह करीब 7:59 बजे दिल्ली एनसीआर और मेरठ के खरखौदा में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र बागपत में बताया जा रहा है. 4.0 तीव्रता के साथ आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सुबह-सुबह लोग भूकंप के झटके लगने के बाद घरों से बाहर निकल आए.