रोड शो के बाद बोले राहुल , यूपी में पूरे दम-खम से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस - undefined
2019-02-11 18:07:59
रोड शो के बाद बोले राहुल , यूपी में पूरे दम-खम से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
लखनऊ : राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 12 किलोमीटर लंबी रोड शो कर रहे हैं. इस मौके पर पार्टी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार चोर है . राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार के वादे करके सारा फायदा अंबानी को पहुंचाया है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा किसानों से लेकर रक्षा सौदों तक पीएम मोदी ने हरेक जगह भ्रष्टाचार किया है. आज युवा और किसान दोनों चौकीदार से खफा हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जो जिम्मेदारी देकर यूपी भेजा गया है, वह जिम्मेदारी इन दोनों को पूरी करनी होगी. उन्होंने कहा कि साथ ही दोनों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यूपी में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के लिए जमीनी नेताओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो नेता गांव और कस्बे में जमीन से जुड़कर काम कर रहे हैं उन्हें ही तरजीह दी जाए.
वहीं गठबंधन पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव का पूरा आदर करते हुए कांग्रेस पार्टी अपने पूरे दम-खम से यूपी में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव प्रदेश के हालात को बदलने के लिए लड़ेगी.
TAGGED:
ss