उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / breaking-news

आगराः दुकान में घुसी बेकाबू कार, कई घायल - road accident

By

Published : Mar 8, 2019, 10:43 AM IST

2019-03-08 10:17:39

रईसजादों की करतूत से जिंदगी और मौत से जूझ रहे कई लोग

आगराः  ताजनगरी में रईसजादों की करतूत से कई लोगों के जान पर बन आई. यहां बेकाबू कार की टक्कर स कई लोग घायल  हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है.

पूरा मामला थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ का है जहां. कार सवार रईसजादों ने कई लोगो को रौंदा, बेकाबू कार रौंदती हुई बन्द दुकान में जा घुसी, रिक्शा चालक सहित कई लोग हुए घायल. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  पुलिस ने देर रात की घटना चालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details