आगराः दुकान में घुसी बेकाबू कार, कई घायल - road accident
2019-03-08 10:17:39
रईसजादों की करतूत से जिंदगी और मौत से जूझ रहे कई लोग
आगराः ताजनगरी में रईसजादों की करतूत से कई लोगों के जान पर बन आई. यहां बेकाबू कार की टक्कर स कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है.
पूरा मामला थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ का है जहां. कार सवार रईसजादों ने कई लोगो को रौंदा, बेकाबू कार रौंदती हुई बन्द दुकान में जा घुसी, रिक्शा चालक सहित कई लोग हुए घायल.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात की घटना चालक गिरफ्तार