भदोही : पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 13 की मौत, कई घायल - पटाखा फैक्ट्री
2019-02-23 13:36:38
भदोही : पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 13 की मौत, कई घायल
भदोही :जिले के चौरी थाना क्षेत्र में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा थाना चौरी के वाराणसी भदोही हाईवे मार्ग पर हुआ. बचाव कार्य में जुटे स्थानीय प्रशासन ने मौके से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है.
विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. स्थानीयों का कहना है कि यहां पटाखे की फैक्ट्री चल रहा थी. फैक्ट्री में धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार के चिथड़े उड़ गए. यही नहीं, धमाके से तीन पक्के मकान भी उड़ गए. बता दें कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दबे हुए लोगों को निकालने में लगी हुई है. कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.