उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / breaking-news

यूपी में मिले कोरोना के 34 नए मरीज, 12 राजधानी लखनऊ से

corona positive in up
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 3, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:34 PM IST

11:59 April 03

अचानक 34 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इनमें से 8 मरीज आगरा से हैं.

लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी 34 मरीज निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे थे.  

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं आज मिले 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अलग-अलग जिलों के मरीज हैं, जिसमें से 6 कानपुर के हैं, जो कानपुर के ही एलएलआरएच अस्पताल में भर्ती हैं.

कोरोना पॉजिटिव के 8 मरीज आगरा से हैं, जो एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. 12 लखनऊ से हैं, जो बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं. चार आजमगढ़ से हैं, जो जीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. एक प्रतापगढ़ से है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है. दो हरदोई से हैं, वे भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं और एक शाहजहांपुर में भर्ती है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विवरण इस प्रकार है.

संख्या उम्र  लिंग
1 64 पुरुष
2 57 पुरुष
3 50 पुरुष
4 44 पुरुष
5 53 पुरुष
6 27 पुरुष

ये सभी LLRH कानपुर में भर्ती हैं.

7  68   पुरुष
8 75  पुरुष
9 28 पुरुष
10 25 पुरुष
11 41 पुरुष
12 49 पुरुष
13 50  महिला
14 22  युवती

ये सभी  SNMC आगरा में भर्ती हैं.

15  32 पुरुष
16 47 पुरुष
17  55 पुरुष
18 18 पुरुष
19 62 पुरुष
20 75  पुरुष
21  47 पुरुष
22 27  पुरुष
23 30 पुरुष
24 48 पुरुष
25 55 पुरुष
26 60 पुरुष

ये सभी बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं.

27 35 पुरुष
28 23  पुरुष
29 24 पुरुष
30 26 पुरुष

ये सभी GMC आज़मगढ़ में भर्ती हैं.

31 23 पुरुष

जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती है. 

32 30  पुरुष
33 38   पुरुष

जिला अस्पताल हरदोई में इलाज चल रहा है.

34 48  पुरुष

शाहजहांपुर में भर्ती हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details