महराजगंज: जिले के एक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से होने वाली हानि से बचने का हल निकाल लिया है. जिला संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉ. प्रमोद कुमार ऑक्सीजन के एक सिलेंडर से दो-दो मरीजों को राहत दे रहे हैं. इसके लिए वह सिलेंडर के नॉब से दो पाइप जोड़ रहे हैं और एक ही ऑक्सीजन के सिलेंडर से दो-दो मरीजों को सप्लाई दे रहे हैं. जिससे उन दोनों की मदद हो रही है.
डॉक्टर के देशी जुगाड़ ने बचा ली दो की जान - महाराजगंज ऑक्सीजन सिलेंडर
महराजगंज में डॉक्टर प्रमोद कुमार ने ऑक्सीजन की कमी होने के बाद भी दो लोगों की जान बचा ली. डॉक्टर ने एक सिलेंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन को दी. जिससे मरीजों की जान बच पाई.
यह भी पढ़ें:महराजगंज में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, चार घायल
मरीजों को मिल रही है मदद
देश और पूरे प्रदेश के साथ महराजगंज जनपद भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सीमित संसाधन के बूते बड़ी आबादी को संभालने में जुटी महराजगंज की चिकित्सा व्यवस्था हांफ रही है. डॉक्टर प्रमोद कुमार बताते हैं कि इस समय आने वाले मरीजों में सांस की दिक्कत देखी जा रही है. ऐसे मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत लगती है. जबकि सिलेंडर सीमित होते हैं. ऐसे में तुरंत ऑक्सीजन देने के लिए कोई दूसरा उपाय नहीं है. इस तरीके से मरीजों को मदद मिल रही है. कुछ घंटे तक दो मरीजों को ऑक्सीजन देने के बाद मरीज आक्समिक जोखिम से काफी हद तक राहत पा रहा है. ऑक्सीजन की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलने के बाद दवाओं से मरीजों को राहत मिलने मे मदद मिल रही है. सिलेंडर की कमी की समस्या और मरीजों की अधिक संख्या होने पर डॉ.प्रमोद कुमार की तकनीकी मरीजों के इलाज मे काफी हद तक कारगर साबित हो रही है.