मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारा मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर वारदात की तहकीकात शुरू कर दी गई है.
मुजफ्फरनगर : जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या - murder in land dispute
यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुटेसरा गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में खेत की डोल को लेकर एक परिवार में आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सोनू नाम के एक युवक ने अपने ही परिवार के एक सदस्य आबाद की लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी. देर शाम हुई इस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बहरहाल सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.