कांग्रेस ने सिलेंडर और टू व्हीकल को पहनाया माला, आरती भी उतारी - Rajasthan hindi news
देशभर में कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन (Protest in Bikaner Against Inflation) किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बीकानेर में भी सोमवार को कांग्रेस और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टू व्हीलर और गैस सिलेंडर को माला पहनाई और आरती की. वहीं, कांग्रेस के अग्रिम संगठन भारतीय युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धनपत चायल की अगुवाई में सादुल सिंह सर्किल पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और अपना विरोध जताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST