थाली और ताली बजाकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों का हल्ला बोल, सरकार को याद दिलाया जनघोषणा पत्र का वादा - Jaipur latest news
जयपुर में शहीद स्मारक पर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को थाली और ताली बजाकर नाराजगी जाहिर की. पंचायत सहायकों ने सीएम गहलोत को थाली बजाकर उनकी ओर से की गई पुरानी घोषणाओं की याद दिलाई. बजट में संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की कोई घोषणा नहीं किए जाने से उनमें काफी आक्रोश है. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पंचायत सहायकों की मांग पूरी नहीं की जाती तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST