उदयपुर में अनोखी शादी...एंबुलेंस में बाराती, स्ट्रेचर पर आया दूल्हा और ले गया दुल्हनिया - Udaipur latest news
उदयपुर में सिंधी समाज के 25वें सामूहिक विवाह (samuhik vivah program of Sindhi society) समारोह सेक्टर 5 स्थित राजेश्वरी रेसोर्ट में बुधवार को एक अनोखी शादी हुई. विवाह समारोह में कुल 5 जोड़ों ने शादी रचाई लेकिन खास ये रहा कि एक दूल्हा घोड़ी पर नहीं स्ट्रेचर पर आया. समारोह में दूल्हा का पूरा परिवार भी एम्बुलेंस में ही सवार होकर अस्पताल पहुंचा. दूल्हे की ड्रेस पहनकर स्ट्रेचर पर लेटकर दूल्हा विवाह स्थल पहुंचा. दरअसल दूल्हे राहुल कटारिया का 3 दिन पहले डूंगरपुर से उदयपुर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उसका पांव फ्रैक्चर हो गया. ऐसे में उसके दोस्त और परिवार वाले उसे एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर लेटाकर शादी में पहुंचे जहां उसका रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST