World Alzheimer's Day : गुस्सा करने के बजाय परिजन मरीज के साथ करें सकारात्मक और सौम्य व्यवहार - World Alzheimers Day 2022
आज विश्व अल्जाइमर्स डे है. ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बताया कि अल्जाइमर रोग, डिमेंशिया का सबसे ज्यादा पाए जाने वाला प्रकार है. एक अनुमान के मुताबिक भारत में इस रोग के पीड़ितों की संख्या करीब 53 लाख है. ये एक ऐसा सिंड्रोम है जिसमें पीड़ित की याददाश्त, सोचने की क्षमता और व्यवहार में धीरे-धीरे गिरावट आती है. साथ ही दैनिक कार्यों को करने की क्षमता भी कम हो जाती है. इस बीमारी से पीड़ित को भाषा, लिखा या बोला हुआ समझने और सीखने में दिक्कत होती है. गणना करने और निर्णय लेने के दौरान भी मरीज को समस्या का सामना करना पड़ता है. जैन ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में दुनिया भर में करीब 5.50 करोड़ लोग डिमेंशिया से ग्रसित हैं, जिनमें लगभग 70 प्रतिशत अल्ज़ाइमर्स से पीड़ित हैं. भारत में इस रोग के पीड़ितों की अनुमानित संख्या करीब 53 लाख है.