युवती ने भाजपा नेता को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में भाजपा बिजोवा मंडल के महामंत्री मोहन मारू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा नेता एक युवती निर्वस्त्र कर पीटती नजर आ रही है. यह वीडियो युवती के घर का बताया जा रहा है. युवती ने इंदर वाडा निवासी भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि गुरुवार रात को आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और दुष्कर्म किया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ मामले की जांच कर रही है. दूसरा पक्ष हनी ट्रैप का आरोप भी लगा रहा है. थाना अधिकारी महेंद्र ने बताया कि आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती और भाजपा नेता के बीच कोई जमीन का विवाद भी चल रहा है. ऐसे में हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.