कब मिलेगी जयपुर को गंदगी से आजादी... - वर्ल्ड हेरिटेज जयपुर न्यूज
जयपुर शहर वर्ल्ड हेरिटेज में तो शामिल हो गया. लेकिन यहां परकोटे के हालात बेहद खराब हैं. शहर की सड़कों पर पड़ा कचरा यहां की ख्याति पर कलंक लगा रहा है. शहर भर में जगह-जगह आजादी का जश्न मनाया गया. लेकिन क्या शहर को कभी गंदगी से भी आजादी मिलेगी या नहीं. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को शुरू हुए 4 महीने से ज्यादा समय हो गया है. लेकिन शहरवासियों को इस अभियान से जोड़ने के लिये अब तक कोई प्रयास सामने नहीं आए हैं. ऐसे में देखना होगा कि आजादी के दिन स्वच्छता का जो संकल्प मेयर द्वारा लिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या जयपुर को गंदगी से आजादी मिल पाएगी.