11 साल का कबड्डी प्लेयर, जिसके दांव पेंच देख लोग कहते हैं वाह पिंटू वाह - राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन
उदयपुर. प्रदेश सरकार द्वारा 29 अगस्त से पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है.जिसमें ग्रामीण खिलाड़ियों का हुनर भी सामने आ रहा है. इन्हीं में से एक है 11 साल का पिंटू डांगी. कुराबड क्षेत्र के गांव भल्लो का गुडा का रहने वाला ये छोटा सा कबड्डी प्लेयर बड़े बड़ों को दांव पेंच में उलझा देता है. छोटे से खिलाड़ी की काबिलियत को खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी सराहा. पिंटू के हुनर को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग कह रहे हैं वाह पिंटू वाह!
Last Updated : Sep 24, 2022, 5:08 PM IST