नागौर में विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - Rajasthan Hindi news
नागौर में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला शहर के दिल्ली दरवाजा का है. जहां रविवार को करीब 12 बजे दो लोगों ने एक विक्षिप्त को लोहे के पाइप से मारने के बाद उसे सड़क पर पटक कर लातों से मारा. हालांकि मौके पर जमा लोगों ने विक्षिप्त को छुड़ाया. वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. जानकारी में सामने आया है कि जिस व्यक्ति को पीटा गया है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसने दिल्ली दरवाजा के पास बनी एक होटल पर पत्थर फेंका था. जिसके बाद यह पूरा मामला बढ़ गया.