अंतिम सफर भी चुनौतियों से भरा, बस्सी में 3 फीट पानी में निकली शव यात्रा - बस्सी में पानी में निकली शव यात्रा
जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़ासौली के किशनपुरा गांव के लोगों को श्मशान जाने का रास्ता तक नसीब नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार सरपंच अशोक कुमार मीना बस्सी क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण मीणा को भी इसके बारे में सूचना दी है, लेकिन जन प्रतिनिधि इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आम रास्ता तो है, लेकिन दूर शव को श्मशान तक नहीं ले जाया सकता. रविवार गांव के हजारीलाल मीना की मौत हो गई थी. गांव वाले शव ले जा रहे थे. लेकिन श्मशान घाट के रास्ते में घुटनों तक पानी भरा है. इसी पानी से होकर ग्रामीणों को शव ले जाना पड़ा. इस दौरान एक जगह पैर फिसलने से अचानक शव भी नीचे गिर गया.