विजय बैंसला बोले राजनीति हर ताले की चाबी होती है - किरोडी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा
टोंक गुर्जर आरक्षण के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार को टोंक पहुंची. जहां पर विभिन्न राजैनतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अलग अलग जाति धर्म समेत गुर्जर समाज के लोगों की ओर से अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिवंगत गुर्जर नेता के बेटे विजय बैंसला भी यात्रा के साथ शनिवार को टोंक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के जरिए आम लोगों से एक अपील की. मांग की कि उन्हें राजनीति की चाबी दे दी जाए. क्योंकि कर्नल साहब भी कहते थे कि राजनीति हर ताले की चाबी होती है, इसलिए हम कहते हैं हमें राजनीति की चाबी दे दो. हम किस दीवार पर सिर मारे. यह कहते हुए विजय बैंसला ने साफ तौर पर संकेत दे दिए कि भविष्य में वो राजनीति में अपना भाग्य आजमाने को तैयार हैं.