राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बिना पर्ची इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे एसडीएम, फिर देखिए क्या हुआ... - जायल एसडीएम सुनील सियाग

By

Published : Oct 10, 2022, 8:18 PM IST

नागौर में एसडीएम बिना पर्ची के डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को रुतबे का धौंस दिखाने लगे. डॉक्टर के एक साथी ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना लिया. घटना शनिवार की बताई जा (Video Viral Of SDM and Doctor in Nagaur) रही है. वीडियो के अनुसार एसडीएम के पास पार्ची नहीं थी. जब डॉक्टर ने पर्ची लाने को बोला तो एसडीएम ने धौंस दिखाते हुए उन्हें ही पर्ची लाने को कह दिया. नाराज होकर डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया. इसपर दोनों में बहस शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे को धमकी देते हुए भी नजर आए. विवाद बढ़ता देख एसडीएम के साथी उन्हें अस्पताल से बाहर ले गए. जायल एसडीएम सुनील सियाग से जब बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. गलतफहमी हो गई थी. मामला सुलझ गया है. उनसे घटना के बारे में पूछा तो गाड़ी चलाने की बात कहकर फोन काट दिया. हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. महेश पंवार ने कहा कि शनिवार को डॉ. विजय चौधरी इमरजेंसी में दिन की ड्यूटी पर थे. एसडीएम जायल अपनी बीमारी के संबंध में चेकअप के लिए आए थे. पर्ची को लेकर एसडीएम और चौधरी के बीच बहस हो गई. इसके बाद दोनों ने मामला सुलझा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details