राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Jaipur: नशे में धुत चालक ने किया डिलीवरी बॉय को कुचलने का प्रयास, वीडियो वायरल - Jaipur Crime News

By

Published : Jun 24, 2022, 12:46 PM IST

राजधानी जयपुर में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार उसे कुचलने का प्रयास किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो जयपुर के आरटीओ सर्किल का बताया जा रहा है जहां नशे में धुत कार चालक डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मारकर उसे पास में खड़े ट्रक के नीचे घुसाने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है. डिलीवरी बॉय कार और ट्रक के बीच में फंसा होने पर खुद की जान बचाने का प्रयास करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी चालक पीछे दो और बाइक को टक्कर मारता हुआ भागता हुआ आ रहा था, जिसने ट्रैफिक सिग्नल पर डिलीवरी बॉय को कुचलने का प्रयास किया. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में दो युवकों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है. हालांकि अब तक आरोपी चालक के बारे में पुलिस के पास किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details