टोंक के बाजारों में सजी 'मिट्टी से बनी मटकियां', इनसे बुझेगी कई घरों के लोगों की प्यास... देखें VIDEO - मटकी
मिट्टी के बर्तनों में खासकर मटकी गर्मी के दिनों में कई घरों में फ्रिज के एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. गरीबों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने वाली मिट्टी की मटकी इन दिनों टोंक में खूब बिक रही है. घरेलू उपयोग में काम आने वाले मिट्टी का ये बर्तन गर्मी के मौसम में काफी लाभदायक होता है. साथ ही इसी की बिक्री से इन्हें बनाने वाले कुंभकारों की सालभर रोजी रोटी चलती है.