सिरोही में दो ट्रेलरों की भिड़ंत, ऑटो को भी लिया चपेट में...देखिए Video - Rajasthan Hindi News
सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र के करोटी में चेतक चौराहे पर शनिवार को दो ट्रेलर की भिड़ंत (clash of two trailers in sirohi) हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. ट्रकों में भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक ट्रक का चालक उड़कर सड़क पर आ गिरा. एक ट्रक में पत्थर और दूसरे में लकड़ी भरा हुआ था. दोनों ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर ने सड़क पर खड़े दो ऑटो रिक्शा को भी चपेट में लिया और पास ही स्थित एक दुकान की टीन शेड में घुस गए.