राजसमंद के भीम में बंद के दौरान एक और कांस्टेबल पर हुए हमले का वीडियो आया सामने...
उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद विरोध स्वरूप भीम बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान (Protest in Rajsamand) एक कांस्टेबल संदीप चौधरी पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था, जिसका अजमेर में उपचार जारी है. वहीं, इसके बाद से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए थे और पुलिस लगातार उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें पकड़ रही थी. लगातार हो रही गिरफ्तारियों के विरोध में सोमवार को भी भीम कस्बा बंद रहा. इसी दौरान बदनोर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल वजेराम पर एक युवक ने अचानक हमला कर दिया. मंगलवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने साथ चाकू, लोहे की रॉड लेकर आता दिखाई दे रहा है. युवक ने कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ वार कर उसे जख्मी कर दिया. कांस्टेबल के हाथ और उंगली पर गहरे जख्म लगे. वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ने बचाव करने आए अन्य कांस्टेबल पर भी हमला किया, जिसने अपने बचाव के लिए युवक पर ईंट से हमला किया. इसी दौरान पुलिसकर्मी की लात से युवक का हथियार नीचे गिर जाने से युवक मौके से भाग गया. हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस घटना का उदयपुर हत्याकांड से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि युवक को किसी ने भड़काया है, मामले में आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, कांस्टेबल वजेराम को भी इलाज के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है.