राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बैलगाड़ी पर होके सवार, चला है दूल्हा यार, कमरिया पे बांधे... - the bridegroom reached the procession carrying 35 bullock carts

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Dec 12, 2019, 3:17 PM IST

हेलीकॉप्टर, प्लेन और बसों में बारात ले जाने के नजारे तो आपने बेहद देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं 21वीं सदी में भी पुराने जमाने की जैसे बैलगाड़ी पर निकली एक बारात. जी हां, भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में ऐसी ही बारात निकली. जहां दूल्हा बैलगाड़ियों पर बारातियों को बिठाकर दुल्हन से शादी करने बारात लेकर उनके घर पहुंचा. कस्बे में निकली यह शादी काफी चर्चा का विषय रहा. दरअसल, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में प्रसिद्ध भरका देवी आइसक्रीम के मालिक भैरू गिरी गोस्वामी के भांजे विष्णु की शादी गंगापुर नगरपालिका की पूर्व पार्षद चंदा देवी गोस्वामी और भाजपा नेता प्रह्लाद गिरी गोस्वामी की बेटी चंचल से तय हुई. इस दौरान यह बारात यहां पहुंची थी. जो काफी चर्चा का विषय रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details