ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए छोटे बच्चे का अनूठा प्रयास, खुद देखिए... - Politics Over ERCP Project
पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए राजनैतिक पार्टी के लोगों के अलावा आमजन भी धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस योजना के लिए युवा-बुजुर्ग, महिला-पुरुष कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. यहां तक कि अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी इस परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित (Unique Effort of a Child on ERCP) करवाने के लिए अलग-अलग तरीके से अपनी बात सरकार तक व आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक ऐसा ही वाकया जयपुर के बस्सी विधानसभा से सामने आया है, जहां कक्षा 3 का छात्र जिसकी उम्र महज 8 वर्ष है, उसने ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए उसका प्रचार-प्रसार का अनूठा तरीका निकाला है. बस्सी के भूडला का रहने वाला मयंक लोधीवाल ने अपनी हेयर स्टाइल पर ही ERCP लिखवाया है. हेयर कटिंग डिजाइन करवाते हुए इसका अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार किया है. इस तरह का अनूठा प्रयोग करने से अब उसकी फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई उस बच्चे की प्रशंसा कर रहा है....