Shekhawat in Rajsamand: 'गहलोत सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है' - Gajendra Singh Shekhawat targets gehlot government
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सपरिवार नाथद्वारा (Shekhawat in Rajsamand) पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. दर्शन के बाद मोती महल में पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (Gajendra Singh Shekhawat targets gehlot government) साधा. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने जनता का विश्वस खो दिया है. जिस प्रकार से जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हो रही है उससे ये स्पष्ट है कि सरकार एक समुदाय विशेष को खुश करने में लगी हुई है. प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है. राजस्थान जो शांतिप्रिय प्रदेश था, जो धर्म और आस्था का प्रतीक था, जो महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता था वहां आज प्रदेश में महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार, सांप्रदायिक घटनाओं की राजधानी बन गया है. उन्होंने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर भी गहलोत को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश जल रहा था तब सूबे के मुखिया अपने आलाकमान को खुश करने के लिए उनके खाने-पीने की व्यवस्थाएं देख रहे थे.