राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

पालीः मारवाड़ जंक्शन में दो मुंह वाले बछड़े का हुआ जन्म, लोग चढ़ा रहे चढ़ावा - Two faced calf born in pali

By

Published : Jan 18, 2021, 2:26 PM IST

पाली के मारवाड़ जंक्शन तहसील के गुडा प्रेम सिंह गांव में एक गाय ने दो मुंह वाले विचित्र बछड़े को जन्म दिया. इस बछड़े को देखने के लिए जहां लोगों की भीड़ जुट गई वहीं, लोग इसे आस्था से जोड़ते हुए पूजा-पाठ और चढ़ावा चढ़ाने लगे है. दो मुंह वाले इस बछड़े के जन्म की खबर जैसे-जैसे गांव के लोगों से होते हुए आस-पास के क्षेत्र में फैली वैसे-वैसे लोग बछड़े को भगवान की लीला मानते हुए उसे देखने के लिए पहुंचने लगे. गुडा प्रेम सिंह गांव के वेरा हनुमान सागर पर नरेश कुमार पुत्र बद्रीलाल के खेत के काश्तकार राईगराम पंवार के अनुसार एक गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया. ग्रामीणों के अनुसार इस तरह से बछड़े का जन्म का यह शायद पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details