राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो भाई, पुलिस को चलानी पड़ी लाठी - ETV Bharat Rajasthan News

By

Published : Sep 6, 2022, 11:04 PM IST

अलवर शहर के तिजारा फाटक पुलिया के समीप पूर्व सरपंच इसाक के दो बेटों के बीच बंटवारे को लेकर (Fight over Property dispute in Alwar) लंबे समय से विवाद चल रहा है. मंगलवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में 3 जने घायल हो गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ लोग पुलिस पर भी हमला करते हुए नजर आए. अलवर शहर के शिवाजी पार्क पुलिस थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि इसाक सरपंच के दो बेटे हारून और साहुन, जो एक ही मकान में रहते हैं, इन दोनों में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. पूर्व में भी कई बार झगड़े हुए थे. मंगलवार को फिर दोनों में झगड़ा हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details