सरिस्का में पैंथर का निवाला छीन ले गई बाघिन ST9, देखें Video - सरिस्का में पैंथर
अलवर सरिस्का में वन्यजीवों की हलचल एक बार फिर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगी है. कुछ समय पहले एक पैंथर की ओर से शिकार को पेड़ पर लेकर जाते हुए एक वीडियो सामने आया. तो रविवार को पैंथर का शिकार एक बाघिन पेड़ से छीन कर ले जाती हुई नजर आई. यह घटना सरिस्का में सुबह के समय सफारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे पर्यटक अर्जुन सिंह और सुप्रिया भटनागर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. वहीं, यह दृश्य देखकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला. क्योंकि बहुत कम बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं. जब बाघ व पैंथर शिकार करते नजर आए, तो पैंथर का शिकार बाघ लेकर चला जाए. यह देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. सरिस्का में पैंथर व बाघ भोजन के लिए वन्यजीव शिकार करते हैं. सुबह करीब सात बजे सरिस्का के सदर गेट से 500 मीटर दूरी पर एक पैंथर वन्यजीव का शिकार कर पेड़ पर चढ़ गया, उसी दौरान बाघिन ST9 ने पैंथर को शिकार करके पेड़ पर चढ़ते हुए देख लिया. इस पर बाघिन भी धीरे- धीरे वहां पहुंची और छलांग लगा पेड़ पर चढ़ गई. बाघिन को आता देख पैंथर शिकार को पेड़ पर छोड़ ऊपर चढ़ गया. ऐसे में बाघिन ने पेड़ पर रखे शिकार को मुंह में दबाया और पेड़ से जमीन पर छलांग लगा दी. पैंथर पेड़ के ऊपर से बाघिन को शिकार लेकर जाते हुए देखता रहा, लेकिन कुछ नहीं कर पाया.